Friday, 15 March 2013

कोई है तो कोई है ही नहीं

कोई ५०० रुपये का इंसेंटिव पा के भी खुस है तो कोई १०,००,००० का इन्क्रीमेंट पा के भी नहीं
कोई ५ रुपये का  समोसे खा के खुस है तो कोई ३०० के  बर्गर  खा के भी खुस नहीं 
कोई बाइक चलके खुस है तो कोई हौंडा सिटी मै भी खुस नहीं है 
कोई खली पेट पानी पी के खुस है तो कोई डिनर के बाद स्वीट दिश खा के भी नहीं 
कोई रिक्शा चलते हुए खुस है तो कोई उसके पीछे बैठ के भी नहीं 

कोई देश के लिए मरके भी खुस है तो कोई एक्सीडेंट/सुसाइड से बच के भी  नहीं 
कोई लोकपाल के लिए अनशन करके भी खुस है तो कोई इतालियन डिनर करके भी नहीं 
कोई टैक्स देके भी खुस है तो कोई सब्सिडी लेके भी नहीं 
कोई आईएस निकाल के भी खुस है तो कोई कोटा दे के भी नहीं 

कोई बुजुर्ग मरते हुए भी खुस है तो कोई बच्चा जीते हुए भी खुस नहीं 
कोई पति कमा के भी खुस है और कोई पत्नी खर्च करके भी नहीं 
कोई बच्चा नंगे पाव भी खुस है तो कोई हजार खिलोने से भी नहीं 
कोई लड़की के पैदा होने पे भी खुस है तो कोई लड़के पे भी खुस नहीं 

कोई किसी की ऎक मुस्कराहट से खुस है तो कोई किसी के साथ रह के भी नहीं  
कोई मरके भी खुस है तो कोई जीवन जी के भी नहीं
कोई kuch na पा ke भी खुस है तो कोई sab kuch pa के भी खुस नहीं 
कोई hamesha खुस है तो कोई kabhi भी नहीं 

और कोई है तो कोई है ही नहीं 

No comments:

Post a Comment